10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत कठिन होगी बाबाधाम की डगर

श्रावणी मेला . कांवरियों का चलना हुआ शुरू, तैयारी आधी-अधूरी वैसे तो श्रावणी मेला के शुभारंभ में अभी चार दिन शेष हैं. लेकिन सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का चलना शुरू हो गया है. हालांकि अभी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. कटोरिया […]

श्रावणी मेला . कांवरियों का चलना हुआ शुरू, तैयारी आधी-अधूरी

वैसे तो श्रावणी मेला के शुभारंभ में अभी चार दिन शेष हैं. लेकिन सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का चलना शुरू हो गया है. हालांकि अभी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

कटोरिया : वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए किये जाने वाले इंतजाम अभी आधी-अधूरी स्थिति में ही है. कच्ची पथ को दुरूस्त कर उसमें महीन बालू डालने का कार्य अभी काफी पीछे है. इसके अलावा बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवा, सरकारी धर्मशालाओं में ठहराव आदि की व्यवस्था भी अब तक सुदृढ़ नहीं हो पायी है.

वर्तमान स्थिति को देख यही लगता है कि इस बार मेला के साथ ही साथ तैयारी का भी कार्य चलता रहेगा. कांवरिया पथ के टंगेश्वर, बलसारा, शिवलोक, दांडी आश्रम, आमाटील्हा, लोहटनियां, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, कुरावा, तुलसीवरण, राजबाड़ा, डुमरिया आदि जगहों पर कच्ची पथ को सुगम बनाने का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. यदि शेष बचे महत्वपूर्ण समय के दौरान मुसलाधार बारिश हो गयी, तो मेला की तैयारी का कार्य काफी प्रभावित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें