अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासनिक अभियान तेज
भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग से बाराहाट मुख्य बाजार तक हटाया गया अतिक्रमण जाम से मिलेगी निजात बाराहाट : आये दिन सड़क हादसे से दो चार हो रही जनता को सड़क किनारे रेड़ी, दुकान खोले दुकानदारों पर की गयी कार्रवाई से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को बाराहाट मुख्य बाजार में अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ […]
भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग से बाराहाट मुख्य बाजार तक हटाया गया अतिक्रमण
जाम से मिलेगी निजात
बाराहाट : आये दिन सड़क हादसे से दो चार हो रही जनता को सड़क किनारे रेड़ी, दुकान खोले दुकानदारों पर की गयी कार्रवाई से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को बाराहाट मुख्य बाजार में अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों का मानना था कि स्टेट हाईवे होने के करण भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर छोटी बड़ी वाहनों का काफी दबाव है. जिस पर सड़क अति व्यस्त होकर रह गया है. ऐसे में सड़क पर पैदल चलना और इसके बाद अगर कोई वाहन पास से गुजर रहा हो तो सड़क किनारे खड़े होना अतिक्रमणकारियों की वजह से दुश्वार हो जाता था जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी.
अब प्रशासन ने मुख्य मार्ग के दोनों किनारों से अतिक्रमण मुक्त कराने का फैसला लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. शुक्रवार को अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया. हालांकि शुरू में कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया. लेकिन पुलिस बल ने सबके बल ढ़ीले कर दिये. ज्ञात हो कि पूर्व में लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा करवा कर प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण को खाली करने की अपील की जा चुकी थी. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया.