बांका : बिजली विभाग द्वारा जिले भर में अभियान चला कर बकाया बिजली बिल रखने वालों उपभोक्ताओं पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक करीब 15 हजार वैसे उपभोक्ताओं को चिह्नत किया गया है जिनके पास हजारों रुपया बकाया बिल है और वो विभाग को नहीं दे रहे हैं. जिसे चिह्नत कर बकाया रखने वालों उपभोक्ताओं का लाईन काट कर करीब 15 दिनों का समय दिया जाता है
जो बकाया बिल को जमा कर पुन: 200 रुपये के आरसीडीसी रसीद कटा कर बिजली का उपयोग कर सकें. लेकिन बिजली काटने के बाद भी उपभोक्ता फिर से तार को लगा कर बिजली चोरी करने लगे हैं. वैसे लोगों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 7 हजार लोगों का कनेक्शन काट दिया गया है. जो बिना रुपये जमा किये बिजली को नहीं जला सकते है. अगर लाईन काटने के बाद भी उपभोक्ता बिजली को जला रहे हैं, तो उन पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.