बांका शहर को नगर परिषद् का दर्जा शीघ्र

नागरिक सुविधाअों को मिलेगा विस्तार मंत्रीमंडल ने दी स्वीकृति बांका : बांका नगर पंचायत को शीघ्र ही नगर परिषद का दर्जा मिलेगा. नगर परिषद का दर्जा मिलते ही शहर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के नए रास्ते खुलेंगे. बांका शहर को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 6:17 AM

नागरिक सुविधाअों को मिलेगा विस्तार

मंत्रीमंडल ने दी स्वीकृति
बांका : बांका नगर पंचायत को शीघ्र ही नगर परिषद का दर्जा मिलेगा. नगर परिषद का दर्जा मिलते ही शहर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के नए रास्ते खुलेंगे. बांका शहर को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए नगर विकास विभाग से अधिसूचना जारी होते ही बांका नगर पंचायत नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा.
बांका की आबादी वर्तमान में करीब 50 हजार है. नगर पंचायत में 22 वार्ड हैं. नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने के लिए शहर की आबादी न्यूनतम 40 हजार होनी चाहिए. नगरपरिषद बनने के बाद बांका नगर निकाय में 22 की जगह वार्डों की संख्या बढ़ जाएगी. नियम है कि न्यूनतम आबादी से अधिक प्रत्येक अतिरिक्त 5 हजार की आबादी पर एक अतिरिक्त वार्ड का गठन होगा. इस तरह बांका नगर क्षेत्र में कम से कम दो और वार्ड के बढ़ने की गुंजाइश है. नगर परिषद का दर्जा मिलने के साथ ही बांका शहर में गली मोहल्लों की साफ सफाई, सड़कों, स्ट्रीट लाइट, नाले, पेयजल बंदोबस्त आदि को लेकर नई योजनाएं बनेंगी. सरकार से इसके लिए अतिरिक्त आवंटन की भी उम्मीद है. इस से शहर में बुनियादी ढांचे के विकास को नया आयाम मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version