नवविवाहिताओं को शीघ्र मिलेगा पांच हजार का चेक
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के बीपीएल परिवार की नवविवाहिता को सरकार द्वारा मिलने वाली कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण जल्द किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय के अनुसार 2012- 13 व 2014- 15 में करीब 22 सौ नवनिवाहिताओं ने कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था. […]
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के बीपीएल परिवार की नवविवाहिता को सरकार द्वारा मिलने वाली कन्या विवाह योजना की राशि का वितरण जल्द किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय के अनुसार 2012- 13 व 2014- 15 में करीब 22 सौ नवनिवाहिताओं ने कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था. लेकिन जिला में इसका आवंटन नहीं रहने के कारण आज तक राशि का वितरण नहीं किया जा रहा था.
विगत कुछ माह पूर्व जिला से प्रखंड कार्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिसमें 22 सौ आवेदन में से 1757 आवेदन को सहीं पाया गया है. जिसकी सूची तैयार कर लिया गया है. जल्द ही प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगा सभी आवेदक नवविवाहिता को 5-5 हजार का चेक दिया जायेगा. इसके अलावे राशि उपलब्ध रहने पर 2015- 16 में दिये गये आवेदन को जांच कर विवाहिता को राशि दी जायेगी.