10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट : ब्लू प्रिंट के लिए सर्वे का काम शुरू

बांका : 40 हजार करोड़ की स्थापना लागत से प्रस्तावित बांका जिले के अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को लेकर ब्लूप्रिंट निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. 4000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमतावाले इस पावर प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे का काम जोर-शोर से चल रहा है. ब्लू प्रिंट के लिए सर्वे का काम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन […]

बांका : 40 हजार करोड़ की स्थापना लागत से प्रस्तावित बांका जिले के अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को लेकर ब्लूप्रिंट निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. 4000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमतावाले इस पावर प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे का काम जोर-शोर से चल रहा है. ब्लू प्रिंट के लिए सर्वे का काम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के अधीन विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है. फरवरी से इस प्रोजेक्ट की बिडिंग की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए जिले के बांका व कटोरिया प्रखंडों की सीमा पर स्थान चिह्नित किया गया है. बांका अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट देश के उन पांच परियोजनाओं में शुमार है

, जहां इस तरह के पावर प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं. इनमें बांका के अलावा मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित शासन, गुजरात के मुंदरा, झारखंड के झुमरी तिलैया व आंध्र प्रदेश के कृष्णा पटनम का नाम शामिल है. बांका अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दे रखी है.

यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट पर काम जोर-शोर से आरंभ कर दिया गया है. अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम इस परियोजना को लेकर रात-दिन एक कर रही है. केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट से वर्ष 2022 तक विद्युत उत्पादन शुरू कर देने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, व्यावहारिक तौर पर वर्ष 2026 तक इस प्रोजेक्ट की पहली इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.
अल्ट्रा मेगा पावर…
यह फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है, जिसका लक्ष्य सबसे सस्ते दाम पर बिजली उत्पादन करना है. प्रोजेक्ट के लिए पानी, कोयला, रेलवे, जमीन व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संसाधनों की उपलब्धता को हरी झंडी लगभग मिल चुकी है. अब बस इन संसाधनों और रास्तों को लेकर व्यावहारिक पहलुओं पर अध्ययन चल रहा है. इस पावर प्रोजेक्ट के कर्ताधर्ता पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांका अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह इको फ्रेंडली परियोजना होगी. क्षेत्र के पर्यावरण को इस परियोजना की स्थापना में खास तौर पर ध्यान में रखा जायेगा. परियोजना का ब्लूप्रिंट शीघ्र ही बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
देश में अपने तरह की अनूठी होगी यह 40 हजार करोड़ की विश्वस्तरीय परियोजना
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों की टीम कर रही ब्लू प्रिंट के लिए सर्वे
फरवरी से बिडिंग की प्रक्रिया होगी शुरू, पांच वर्षों में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य
इस फ्लैगशिप प्रोजेक्ट को चालू करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही केंद्र सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें