यूको बैंक गयी महिला से झपटमारों ने उड़ाये 19 हजार

धोरैया : यूको बैंक की धोरैया शाखा से एक महिला द्वारा पैसा निकालने के क्रम में झपटमारों ने 19 हजार रुपये झपट लिया. पीड़ित महिला प्रखंड के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत गांव की शीला देवी पति मंगल राम बताई जाती है. झपटमारों ने इतनी बारिकी से इस घटना को अंजाम दिया कि जबतक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:30 AM

धोरैया : यूको बैंक की धोरैया शाखा से एक महिला द्वारा पैसा निकालने के क्रम में झपटमारों ने 19 हजार रुपये झपट लिया. पीड़ित महिला प्रखंड के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत गांव की शीला देवी पति मंगल राम बताई जाती है. झपटमारों ने इतनी बारिकी से इस घटना को अंजाम दिया कि जबतक महिला कुछ समझ पाती तबतक वे नौ दो ग्यारह हो गये़ महिला समझ भी नहीं पायी कि यह पैसा उसे काउंटर से कम दिया गया या फिर झपटमारों ने झपट लिया.

महिला हल्ला करने लगी की मुझे मात्र काउंटर से दो पांच सौ की नोट दी गयी है. महिला के चिल्लाने पर शाखा कर्मियों ने मामले की जांच की़ हालांकि पीड़ित महिला का कहना है कि उसे बैंक कर्मी द्वारा मात्र दो ही नोट पांच सौ का दिया गया है़ यह पैसा इंदिरा आवास का था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद प्रभारी शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार तथा कैशियर संजीव कुमार संत ने बताया कि महिला द्वारा 20 हजार की निकासी की गयी है.

झपटमार द्वारा ही पैसा लेकर भागने की बात सामने आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी को देखा. थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि महिला का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version