सेवा शिविर में कांवरियों ने किया हंगामा

केंद्रीय मंत्रालय के सेवा शिविर में कांवरियों के लिए पेयजल तक का नहीं है इंतजाम, शिविर के बाहर लगा सरकारी चापाकल भी खराब कटोरिया : श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लगाये गये कांवरिया सेवा मंडप के आगे रविवार को कांवरियों ने हंगामा मचाया. कांवरियों के ठहरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 5:45 AM

केंद्रीय मंत्रालय के सेवा शिविर में कांवरियों के लिए पेयजल तक का नहीं है इंतजाम, शिविर के बाहर लगा सरकारी चापाकल भी खराब

कटोरिया : श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लगाये गये कांवरिया सेवा मंडप के आगे रविवार को कांवरियों ने हंगामा मचाया. कांवरियों के ठहरने व सोने के लिए बनाये गये भव्य सेवा शिविर में विश्राम करने वाले श्रद्धालु पीने के पानी के लिए तरसते रहे. शिविर के बाहर लगा सरकारी चापाकल भी खराब पड़ा है. जिस कांवरिया सेवा शिविर के बाहर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी की कई होर्डिंग व अंदर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की प्रदर्शनी लगी हो, उसमें व्याप्त बदइंतजामी को लेकर कांवरियों ने खूब हंगामा किया.
बोले कांवरिया: कांवरिया दीपक पोद्यार ग्राम शिवपुरी अररिया, मुकेश ठाकुर ग्राम मुंगेर, प्रमोद गुप्ता ग्राम गेड़ाबाड़ी कटिहार, दीपक चौरसिया ग्राम इस्माइलपुर गया, अनिता सिंह ग्राम बिंदवाड़ा मुंगेर, सत्येंद्र ठाकुर ग्राम पूर्वी चंपारण, विकास कुमार मुंगेर आदि ने कहा कि कांवरियों की सेवा के नाम पर लगाये गये इस शिविर में लूट हो रही है. शिविर में प्राथमिक उपचार भी कांवरियों को नहीं मिल रही है. यहां भूखे-प्यासे सिर्फ भजन सुनने की व्यवस्था की गयी है. शिविर में भजन प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने भी बताया कि वे खुद बगल के शिविरों में प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version