बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेती-बारी आरंभ
सोमवार रात से सुबह तक खूब हुई बारिश बांका : आखिरकार किसानों की ईश प्रार्थना स्वीकार हुई. पूजा पाठ और मनावन से पिघले ईश्वर ने रहम किया. सोमवार की देर शाम यहां बारिश शुरू हुई. कुछ देर के बाद बारिश थमी तो फिर से किसान निराश हुए. लेकिन देर रात से लेकर भोर तक जमकर […]
सोमवार रात से सुबह तक खूब हुई बारिश
बांका : आखिरकार किसानों की ईश प्रार्थना स्वीकार हुई. पूजा पाठ और मनावन से पिघले ईश्वर ने रहम किया. सोमवार की देर शाम यहां बारिश शुरू हुई. कुछ देर के बाद बारिश थमी तो फिर से किसान निराश हुए. लेकिन देर रात से लेकर भोर तक जमकर हुई बारिश ने उनके चेहरे की रौनक लौटा दी. इंद्र को कोसते हुए जो किसान अपने हल बैल को समेट चुके थे उनके चेहरे पर खुशी लौट आयी है. मंगलवार को किसान रोपनियां की तलाश करते देखे गये. वहीं जो किसान अपने खेतों की जोताई करवा चुके थे उनके खेतों पर रोपनी के गीत गूंजने लगे. जानकारी के अनुसार बांका शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में करीब 15 मिमी वर्षा हुई जबकि जिले का औसत 3 मिमी रहा. ज्ञात हो कि सोमवार रात की वर्षा पूरे बांका जिले में बराबर नहीं हुई.
बाजार में रही भीड़ कम
काफी दिनों से आस लगाये वैसे लोग जिनके पास थोड़ा बहुत भी खेत है वह मंगलवार को अपने खेत पर पहुंच कर धान की रोपनी के लिए व्यस्त दिखे. वह कभी ट्रैक्टर तो कभी रोपनीयां के लिए भाग दौड़ कर रहे थे. ट्रैक्टर वाले से भरोसा मिलने के बाद भी उनके चेहरे पर निश्चिंतता नहीं देखी जा रही थी. वह लगातार ट्रैक्टर वाले को फोन कर अपने खेतों पर पहुंचने की याद दिला रहे थे. खेती कराने की व्याकुलता की वजह से मंगलवार को लोग अपने खेतों पर रहे जिस कारण बाजार में चहल पहल कम देखी गयी.
खाद दुकानों पर रही भीड़
जिसकी आस लगाये किसान बैठे थे वह उनको सोमवार की शाम को मिल गया तो किसान अपना सारा काम छोड़ मंगलवार को खाद दुकान पर दौड़े. किसान जल्द से जल्द खाद लेकर अपने खेतों पर जाना चाह रहे थे ताकि वहां पर खेती के बचे काम को पूरा किया जा सकें.
कहां कितनी हुई वर्षा
बांका 3 मिमी
अमरपुर 2.5 मिमी
कटोरिया 3.5 मिमी
शंभूगंज 2.89 मिमी
फुल्लीउुमर 1.98 मिमी
बेलहर 2.30 मिमी
बौंसी 2.50 मिमी
बाराहाट 3.10 मिमी
रजौन 2 मिमी
धोरैया 1.5 मिमी
चांदन 1.3 मिमी
सड़क दुर्घटना में शिक्षक जख्मी