बांका : मनचले ने पेट्रोल छिड़क किया नाबालिग को जलाने का प्रयास

बांका : सदर थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी कलाम अंसारी की बारह वर्षीय पुत्री पर एक मनचले ने पेट्रोल छिड़क उसे जलाने का प्रयास किया. इससे उसके पूरे शरीर में जलन होने लगी. उसने ओढ़नी नदी में कूद कर शरीर में हो रहे जलन को बुझाया. इरसाना खातून 12 वर्ष अपनी सहेली के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 5:12 AM

बांका : सदर थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी कलाम अंसारी की बारह वर्षीय पुत्री पर एक मनचले ने पेट्रोल छिड़क उसे जलाने का प्रयास किया. इससे उसके पूरे शरीर में जलन होने लगी. उसने ओढ़नी नदी में कूद कर शरीर में हो रहे जलन को बुझाया. इरसाना खातून 12 वर्ष अपनी सहेली के साथ पढ़ कर वापस अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक मनचले ने उसकी सहेली के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.

इस पर उसने मनचले लड़के को कड़ी फटकार लगाते हुए दूर हटने को कहा. मनचले को गुस्सा आ गया और उसने पास में रखे पेट्रोल को उक्त लड़की के ऊपर डाल दिया. इससे छात्रा के शरीर में जलन उठने लगी और वो छटपटाने लगी. जब तक मनचला उसके शरीर में आग लगाता उससे पहले जलन को कम करने के लिए वह दौड़ कर पास के ओढ़नी नदी में

कूद गयी.
मनचले ने पेट्रोल…
स्थानीय लोगों ने टाउन थाना को इसकी सूचना दी. इस पर थाना से एसआइ लक्ष्मण राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित लड़की को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के पहुंचने के पूर्व उक्त मनचला भागने में सफल रहा. पीड़ित की स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से वो फर्द बयान तत्काल नहीं दे पायी है.
मसुरिया गांव स्थित ओढ़नी नदी के पास
की घटना
आग लगाने के पूर्व ही नदी में कूदी लड़की

Next Article

Exit mobile version