दो बाइकों की टक्कर में चार जख्मी, एक गंभीर

अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बांका रोड में कुंडा पुल के समीप बुधवार की देर शाम दो बाइक आपस में बुरी तरह से टकरा गये जिससे उन पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:33 AM

अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बांका रोड में कुंडा पुल के समीप बुधवार की देर शाम दो बाइक आपस में बुरी तरह से टकरा गये जिससे उन पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर बांका से अमरपुर की ओर आ रहे थे. ये दोनों बाइक सवार क्रमशः पंकज कुमार बेला शोभानपुर एवं कुंदन कुमार बलिकिता गांव के थे. इसी दौरान दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर अमरपुर की ओर से बांका की तरफ जा रहे थे.
दोनों बाइक कुंडापुल के समीप आमने-सामने बुरी तरह भिड़ गये. इससे दोनों बाइक पर सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी दौरान अमरपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अभय प्रकाश चौधरी अपनी कार से बांका से अमरपुर लौट रहे थे. घटनास्थल पर भीड़ देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी. स्थिति समझने पर उन्होंने सभी घायलों को अपनी कार पर लेकर अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया और खुद उनकी चिकित्सा आरंभ की. इसी दौरान एक जख्मी मौके से फरार हो गया.
फरार होने वाला जख्मी अमरपुर से बांका की ओर जाने वाली बाइक पर सवार था. इसी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल होकर अस्पताल में बेसुध पड़ा था. फलस्वरुप उनकी पहचान नहीं हो पायी. डॉक्टर चौधरी ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. उनकी सघन चिकित्सा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version