चालक ने खलासी पर चढ़ाया ट्रक, मौत

तीन माह में हो चुकी है ऐसी तीसरी घटना रजौन : लापरवाह ट्रक चालक ने गुरुवार को एक और खलासी के उपर ट्रक चढ़ा कर उसकी जान ले ली. ट्रक चालकों द्वारा खलासी को रौंदे जाने की करीब तीन माह के भीतर यह तीसरी घटना है. घटना रजौन थाना क्षेत्र के खिड‍्डी मोड़ की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 5:27 AM

तीन माह में हो चुकी है ऐसी तीसरी घटना

रजौन : लापरवाह ट्रक चालक ने गुरुवार को एक और खलासी के उपर ट्रक चढ़ा कर उसकी जान ले ली. ट्रक चालकों द्वारा खलासी को रौंदे जाने की करीब तीन माह के भीतर यह तीसरी घटना है. घटना रजौन थाना क्षेत्र के खिड‍्डी मोड़ की है. अज्ञात ट्रक चालक खलासी को बुरी तरह कुचलते हुए भाग निकला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू बांका भेज दिया. मृतक रौशन कुमार शेखपुरा के बरविघा गंगटी निवासी साजों राउत का पुत्र बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन बांका पहुंच चुके हैं. इस बाबत रजौन थाना में चौकीदार चुरामन पासवान के बयान पर अज्ञात ट्रक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पिछले दो माह से महाजाम में फंसे ट्रक चालकों द्वारा भूलवश लापरवाह ट्रक चालकों द्वारा अपने ही खलासियों को कुचलने का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पूर्व एक जुलाई को पतसौरी मोड़ के समीप भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर दिलीप भगत नामक खलासी को उस वक्त ट्रक चालक ने रौंद दिया था जब वह ट्रक के नीचे सोया था. इसके करीब एक माह पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र के टेकनी के समीप ट्रक के नीचे सोये एक खलासी के उपर चक्का चढ़ा दिया था जिससे उसका दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version