बांका के जमुआ पंचायत में मिला डेंगू का मरीज
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत गोनलबारी गांव में डेंगू का एक मरीज मिला है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गोनलबारी निवासी अमर कुमार दास पिछले कई माह से शहर के पीबीएस कॉलेज के पास एक किराये के मकान में रह कर इंटर […]
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत गोनलबारी गांव में डेंगू का एक मरीज मिला है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गोनलबारी निवासी अमर कुमार दास पिछले कई माह से शहर के पीबीएस कॉलेज के पास एक किराये के मकान में रह कर इंटर पार्ट 2 की तैयारी कर रहा है. पिछले करीब दो सप्ताह से वह बीमार पड़ गया. उसे तेज बुखार, जोड़ों में दर्द व नाक से बराबर खून आ रहा था. उसकी हालत बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए तीन अगस्त को चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसकी जांच करायी. जांच रिपोर्ट में युवक के डेंगू का शिकार होने की पुष्टि हुई. उसका इलाज चल रहा है.
अभी स्वस्थ है, सावधानी की जरूरत : इस साल पहली बार बांका में डेंगू के मरीज मिले हैं. लेकिन युवक का सही समय पर उपचार हो जाने के कारण वो अभी स्वस्थ है. इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. खुले में लोगों को नहीं सोना चाहिए, घर के आस-पास पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए, ताजा भोजन व ताजा पानी का सेवन करना चाहिए.