पथराव व गोलीबारीविवाद.

घर के ऊपर से तार ले जाने पर हुई घटना घर के ऊपर से बिजली का तार ले जाने के विरोध में सदर थाना क्षेत्र के कदरापथार गांव शनिवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान आधे दर्जन लोगों ने मंजू देवी के घर पर हमला बोल दिया. पथराव व गोलीबारी भी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:14 AM

घर के ऊपर से तार ले जाने पर हुई घटना

घर के ऊपर से बिजली का तार ले जाने के विरोध में सदर थाना क्षेत्र के कदरापथार गांव शनिवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान आधे दर्जन लोगों ने मंजू देवी के घर पर हमला बोल दिया. पथराव व गोलीबारी भी की. घर के पास लगे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंजू देवी ने इस संबंध में आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
बांका : सदर थाना क्षेत्र के कदरापथार गांव शनिवार की रात करीब आठ बजे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पड़ोस के ही आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने मंजू देवी के घर पर धावा बोल दिया और घर में लगी खिड़की के शीशे को तोड़ फोड़ करते हुए घर के समीप लगे ऑटो व चारपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंजू देवी ने इस संबंध में आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बोले थानाध्यक्ष: बांका थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
घर के ऊपर से बिजली का तार ले जाने के विरोध में सदर थाना क्षेत्र के कदरापथार गांव शनिवार की रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान आधे दर्जन लोगों ने मंजू देवी के घर पर हमला बोल दिया. पथराव व गोलीबारी भी की. घर के पास लगे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंजू देवी ने इस संबंध में आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पत्थरबाजी कर वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त
थाने में दिये आवेदन में मंजू देवी ने कहा है कि बिजली के तार को जब मेरा बेटा खींच रहा था तो पड़ोस के दीपक कुमार यादव एवं प्रिंस कुमार यादव ने कहा कि बिजली का तार हम अपने तरफ से नहीं ले जाने देंगे. इस पर दोनों पक्षों में बाताबाती होने लगी. हल्ला सुनकर जब आस पड़ोस के लोग पहुंचे व शांत कराया. इसके बाद इन लोगों के द्वारा ही पुन: रात में जब हम सभी लोग घर पर थे तो दीपक यादव के साथ कपिलदेव यादव, दिलीप यादव, विनोद यादव, सावित्रि देवी, उषमा देवी आदि पहुंचे और दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा. जब हम और मेरा बेटा गाली देने से मना किये तो वो लोग बेटे को लाठी से पीटने लगे. इसी दौरान मेरा बड़ा बेटा अपनी नयी गाड़ी की पूजा कराकर अपने दोस्तों के साथ घर आ ही रहा था. इनलोगों ने पत्थरबाजी करके वाहन को क्षतिग्रस्त एवं बेटे और उसके दोस्तों को घायल कर दिया. पत्थरबाजी के बाद भय कायम करने के लिए गोलीबारी भी की.

Next Article

Exit mobile version