बीमार कांवरियों को अस्पताल में कराया गया भरती
कटोरिया : सुल्तानगंज से बाबाधाम की कांवर यात्रा में बीमार पड़ने वाले कांवरियों को सरकारी व सेवा शिविरों के एंबुलैंस द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया जा रहा है. कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित पूर्णिया सेवा शिविर से पिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के सूरजपुर गांव के कांवरिया इंद्रदेव चौधरी (40वर्ष) को बेचैनी व चक्कर लगने […]
कटोरिया : सुल्तानगंज से बाबाधाम की कांवर यात्रा में बीमार पड़ने वाले कांवरियों को सरकारी व सेवा शिविरों के एंबुलैंस द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया जा रहा है. कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित पूर्णिया सेवा शिविर से पिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के सूरजपुर गांव के कांवरिया इंद्रदेव चौधरी (40वर्ष) को बेचैनी व चक्कर लगने की शिकायत पर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला निवासी कांवरिया मुसाफिर खरवार (62वर्ष) को टोनापाथर स्थित बोलबम सेवा समिति दलसिंहसराय धर्मशाला से एंबुलैंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.
उक्त कांवरिया बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गये थे. कांवरिया पथ के अबरखा के निकट से सोमवार की सुबह धनबाद जिला के कतरास निवासी श्रद्धा देवी (45वर्ष) को घबराहट व बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर भेज दिया गया. इधर कांवरिया पथ के अबरखा के निकट से नशीला पदार्थ खाने से रांची जिला के कांके निवासी उमेश राय का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. उन्हें सेवा शिविर द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.