अपराधियों ने बुझा दिया घर का चिराग
दुखद . क्षत-विक्षत शव देख थम गई सांसें, लोगों का फटा कलेजा पांच वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या से सहम गये हैं भुसार गांव के लोग. जो भी इस हृदय विदारक दृश्य को देख रहा था उसके आंसू नहीं थम रहे थे. धोरैया : प्रखंड के बटसार पंचायत के भुसार गांव में मुमताज अंसारी का […]
दुखद . क्षत-विक्षत शव देख थम गई सांसें, लोगों का फटा कलेजा
पांच वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या से सहम गये हैं भुसार गांव के लोग. जो भी इस हृदय विदारक दृश्य को देख रहा था उसके आंसू नहीं थम रहे थे.
धोरैया : प्रखंड के बटसार पंचायत के भुसार गांव में मुमताज अंसारी का पांच वर्षीय पुत्र फैशल की अपराधियों द्वारा नृशंस हत्या कर दिये जाने के बाद सोमवार को जब उसका क्षत विक्षत शव घर के बगल स्थित बहियार में मिला तो देखने वालों के कलेजे फट गये़. जो भी इस हृदय विदारक दृश्य को देख रहा था उसके आंखों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे़.
रोते हुये ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि यह बेचारा मासूम ने दरिंदे का क्या बिगाड़ा था़ फैशल अपने पिता मुमताज व माता बीबी शहनाज का इकलौता पुत्र था़. उसकी एक छोटी बहन भी है़. उसकी मौत से मुमताज के परिवार का चिराग ही बुझ गया़. मुमताज दिल्ली में काम करता है़. मौत के खबर के बाद से ही उसकी मां बदहवाश हो गई है़. पिता दिल्ली से गांव के लिये रवाना हो गये हैं. परिजनों का कहना है कि इसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़.
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है़. इधर, घटना के बाद शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिये जिला पार्षद मो़ रफीक आलम, मुखिया रजनीश कुमार, समाजसेवी इंद्रदेव मंडल, सरपंच भरोसी मंडल, अधीर कर्ण सहित भारी संख्या में पंचायतवासी व प्रबुद्घ जनों ने पहुंचकर परिजनों को दुख के इस घड़ी में साहस व ढांढस बंढाया़.