सभी बीडीओ को िनर्देश दिया गया कि शौचालय निर्माण में तेजी लायें और जीविका को शामिल करें
बांका : जिलाधिकारी डा निलेश देवरे की अध्यक्षता में जिला विकास व जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. पूर्व बैठक में दिये गये िनर्देशों की प्रखंडवार इंदिरा आवास योजना, तेरहवीं वित्त योजना, चतुर्थ राज्य वित्त योजना, पेंशन से संबंधित, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री […]
बांका : जिलाधिकारी डा निलेश देवरे की अध्यक्षता में जिला विकास व जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. पूर्व बैठक में दिये गये िनर्देशों की प्रखंडवार इंदिरा आवास योजना, तेरहवीं वित्त योजना, चतुर्थ राज्य वित्त योजना, पेंशन से संबंधित, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, जिला कल्याण, पथ निर्माण, जिला लोक शिकायत निवारण एवं सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजना,
मुख्यमंत्री अनुसुचित जाति मेघावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ी जाति मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति मेघावृति योजना, अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन-जाति छात्रवृति, अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन-जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, अनुसुचित जन-जाति उप योजना (केन्द्रीय सहायता) महादलित समुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण, महादलित रेडियो योजना, महादलित विकास मित्र मानदेय भुगतान, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, पंचायत सरकार भवन, सर्टिफिकेट केस की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा संतोषजनक पाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, बौंसी एवं बाराहाट का प्रगति संतोषजनक नहीं रहने के कारण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया. तेरहवी एवं चतुर्थ राज्य वित्त योजना के लंबित कार्यों को शीध्र पूरा करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.