11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में स्थिति देहात से भी है बदतर

चिंताजनक . शिक्षा, बिजली, पानी व सड़क की समस्या,मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं लोग नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में सुविधा का घोर अभाव है. लोग गंदगी के बीच निवास करते हैं. इतना ही नहीं घर-घर शौचालय के लिए घरकुंडा निर्माण के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, लेिकन इस वार्ड के जाने […]

चिंताजनक . शिक्षा, बिजली, पानी व सड़क की समस्या,मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं लोग

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में सुविधा का घोर अभाव है. लोग गंदगी के बीच निवास करते हैं. इतना ही नहीं घर-घर शौचालय के लिए घरकुंडा निर्माण के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, लेिकन इस वार्ड के जाने वाले रास्ते पर फैली गंदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं है. वार्ड में गंदगी के साथ ही सड़क नहीं बनने से जगह-जगह जलजमाव है.
बांका : बांका नगर पंचायत के वार्डों की गिनती शहर के पश्चिमी छोर से होती है. यह देहाती इलाका है. लिहाजा वार्ड संख्या 1 भी पूरी तरह देहात है. एकसिंहा गांव इस वार्ड के अंतर्गत आता है. एकसिंघा की कुल आबादी तकरीबन 16 सौ है. यहां लगभग विभिन्न वर्गों के लोग रहते हैं. वार्डों-एक में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क की गंभीर समस्या है. हालांकि इस वार्ड के कुछ हिस्से में बिजली और सड़क है.
लेकिन कुछ हिस्से इससे अछूते भी हैं. वार्ड के नीच टोला के कुछ हिस्से में पीसीसी सड़क है जो जर्जर अवस्था में हैं. नीच टोला में बिजली पहुंची हुई है लेकिन इसके विपरित ऊपर टोला में आजादी के बाद से आज तक यहां के लोगों ने ना तो सुव्यवस्थित सड़क देखी है और ना हीं बिजली देखी है. पेयजल की स्थिती भी बहुत खराब हाल में है. पूरे वार्ड में पीएचइडी द्वारा कुल पांच चापाकल लगे हुए है. जिसमें से तीन हीं कार्यरत है. बाकी के दो चापाकल के हेड ही गायब है.
जिसका की उपयोग ग्रामीण गाय माल को बांधने में लाते है. जो वार्डवासी सक्षम है वो अपने घरों में चापाकल गड़वाये हुए है और जो सक्षम नहीं है वो दूर- दूर से आकर पानी सरकारी चापाकल से ढोकर ले जाते है. और जो पानी ढोने में सक्षम नहीं है वो मजबूरी वस कुएं का पानी का सेवन करते है. पूरे वार्ड में कही भी ना तो ड्रेनेज सिस्टम है और ना हीं नाला है. वार्ड में एक अपर प्राथमिक विद्यालय कन्या वर्ष 1952 से ही अवस्थित है. यहां पर ना तो शिक्षकों की पर्याप्त संख्या है और ना ही विद्यालय में शिक्षण का माहौल. एक शिक्षक के सहारे ही विद्यालय चल रहा है. जिससे बच्चे में शिक्षा की गुणवत्ता नहीं आ पा रही है.
कहते हैं अधिकारी
वार्ड संख्या एक एकसिंघा की जो भी समस्याएं हैं उसे संग्रहित कर उसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जायेगा.
बीके तरूण, कार्यापालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बांका
वार्ड में सड़क के निर्माण के लिए कई बार टेंडर पास भी हुआ लेकिन निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से सड़क निर्माण के पूर्व कमिशन के रूप में वार्ड के दबंग व्यक्ति के द्वारा मोटी डिमांड की वजह से संवेदक सड़क निर्माण कार्य छोड़ दे रहे हैं.
मोहन यादव, निवासी
ऊपरी टोला में ना तो बिजली कभी आयी है और ना हीं सड़क व नाला है. पेयजल के लिए वार्डवासी सरकारी चापाकल पर आश्रित है. मामूली बारिश यदि हो जाय तो वार्डवासी को पैदल वार्ड घुसने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
राकेश यादव, निवासी
आज तक इस वार्ड को देखने वाला कोई नहीं है. सभी ओर समस्या ही समस्या है. नगर पंचायत के अधिकारी कुछ भी ध्यान नहीं देते है. वार्ड में पानी की काफी समस्या है. यहां पर सरकारी चापाकल फेल ही है.
मुर्ति देवी, निवासी
ऊपर टोला में आज तक बिजली नहीं आयी है. पूरे टोले के लोग अंधेरे में ही जिंदगी व्यतित कर रहे है.
मोला देवी, निवासी
नगर पंचायत में रहने के बाद भी यहां के लोग गरीब है. कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है.
कृष्णानंद यादव, निवासी
वार्ड मेंबर तो लगातार वार्ड के विकास को सोचते है लेकिन नगर पंचायत में उतना फंड ही नहीं आता है तो वार्ड मेंबर क्या करेंगे. अगर फंड आता तो क्षेत्र में विकास का कार्य जरूर किया जाता. लोगों का जीवनस्तर में भी सुधार होता.
अमित कुमार, निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें