पेड़ से टकरायी बस, एक की मौत

कटोरिया-बांका मार्ग के सिहुलिया मोड़ पर घटी घटना 26 यात्री घायल बांका : बोकारो से सुलतानगंज जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस बुधवार की सुबह चार बजे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार 40 में से एक यात्री की मौत हो गयी व 26 बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:00 AM

कटोरिया-बांका मार्ग के सिहुलिया मोड़ पर घटी घटना

26 यात्री घायल
बांका : बोकारो से सुलतानगंज जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस बुधवार की सुबह चार बजे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार 40 में से एक यात्री की मौत हो गयी व 26 बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी यात्रियों में से गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों की स्थिती ज्यादा खराब रहने की वजह
पेड़ से टकरायी…
से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत करझौंसा के निकट सिहुलिया मोड़ पर हुई.
चालक ने मारी झपकी, टकरायी बस
बस में सिर्फ एक चालक था. लंबी यात्रा करने की वजह से उसको झपकी आ गयी और बस पेड़ से जा टकरायी. मृत यात्री की पहचान कर ली गयी. उसका नाम राजधारी सिंह था, जो बहोरना खेसर का रहनेवाला था. राजधारी का लड़का बोकारो में प्राइवेट नौकरी करता था. उसी से मिल कर वो घर लौट रहे थे.
वहीं जख्मी यात्रियों ने बताया कि नया मोड़ बोकारो स्थित बस अड्डा से उनके सीट की बुकिंग शिवगंगा बस में हुई थी. लेकिन स्टैंड किरानी के द्वारा हम सभी यात्री को पवन ट्रैवल्स में बैठा दिया गया. जब उनसे इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शिवगंगा बस खराब होने की वजह से बस का बदलाव किया गया है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए बस में दो चालक रहते हैं. जो थोड़े-थोड़े अंतराल पर वाहन को चलाते हैं. लेकिन उक्त बस में मात्र एक ही चालक था. चालक काफी थक गया तो वो सुबह 3 बजे के करीब रास्ते में बस को साइड लगा कर आराम करने लगा.
इस पर बस के खलासी व कंडक्टर ने ड्राइवर को गाड़ी लेट हो जाने की बात कह कर गाड़ी चलाने को कहा. चालक जबरदस्ती वाहन को चलाते हुए आगे बढ़ा और उसे नींद की झपकी आ गयी. इससे बस पेड़ से टकरा गयी. इससे यह दुर्घटना घटी.
बोकारो से सुलतानगंज जा रही थी बस
घायल यात्री व पीड़ितों से पूछताछ करती पुलिस.

Next Article

Exit mobile version