पेड़ गिरने से कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित

घोरमारा व तुलसीवरण गांव के बीच में सड़क पर गिरा शीशम का पेड़ कटोरिया : पिछले दो दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर घोरमारा व तुलसीवरण गांव के बीच में सड़क किनारे स्थित एक मोटा शीशम का पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने की वजह से मौके पर काफी देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 4:53 AM

घोरमारा व तुलसीवरण गांव के बीच में सड़क पर गिरा शीशम का पेड़

कटोरिया : पिछले दो दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर घोरमारा व तुलसीवरण गांव के बीच में सड़क किनारे स्थित एक मोटा शीशम का पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने की वजह से मौके पर काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा. ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ की टहनियों व पतले डालों को काटने के बाद सड़क के बगल से होकर गाडि़यों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. पेड़ गिरने के कारण बिजली का पोल व तार भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
इस कारण घटनास्थल के अगल-बगल के गांवों में दिन भर बिजली की लाइन कटी रही. ज्ञात हो कि बुधवार की शाम से ही क्षेत्र में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कटोरिया-बांका मार्ग पर कई जगहों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी भी हो रही है. रास्ते के कठौन, घोरमारा, राधानगर, तुलसीवरण, बहदिया आदि जगहों पर सड़क की हालत जर्जर हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version