सड़ांध से परेशान हैं लोग

शिवाजी चौक के चारों ओर फैला है कूड़ा बांका : शहर के व्यस्त्तम शिवाजी चौक के चारे ओर कूड़ा फैला हुआ है. जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है. साथ ही स्थानीय दुकानदार भी कूड़े से निकलने वाली सड़ांध से परेशान है. हालांकि शिवाजी चौक के चारे ओर फैले गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:33 AM
शिवाजी चौक के चारों ओर फैला है कूड़ा
बांका : शहर के व्यस्त्तम शिवाजी चौक के चारे ओर कूड़ा फैला हुआ है. जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है. साथ ही स्थानीय दुकानदार भी कूड़े से निकलने वाली सड़ांध से परेशान है.
हालांकि शिवाजी चौक के चारे ओर फैले गंदगी का दोष कहीं न कहीं स्थानीय दुकानदारों को जाता है. उनकी दुकानों से निकलने वाला कूड़ा वो बीच सड़क पर फेंक देते है. जिस वजह से गंदगी फैलती है. खास कर शिवाजी चौक स्थित फल दुकानदार व रोड के किनारे ठेला लगाकर फल की विक्री करने वाले दुकानदार इसका मुख्य कारण है.
उनकी दुकानों का सड़ा हुआ फल वो सड़क के किनारे व बीच सड़क पर फेंक देते है. जिससे अधिकांश समस्या उत्पन हो रही है. नगर पंचायत के सफाई कर्मी प्रतिदिन शिवाजी चौक सहित नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर झाड़ू देते है. लेकिन झाडू सिर्फ दिखावे का होता है. गंदगी धरी की धरी रह जाती है और वो झाड़ू लगा कर चले जाते है. ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र की साफ- सफाई का जिम्मा एनजीओ को दे दिया गया है. उनके द्वारा ही शहर की साफ-सफाई करायी जाती है. जिस अनुरूप शहर की सफाई होनी चाहिए वो इनके द्वारा नहीं करायी जाती है.
नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वाडों की सफाई प्रतिदिन करायी जाती है. लेकिन यदि किसी जगह गंदगी रह जा रही है तो उसे एनजीओ के द्वारा सफाई कर्रवाई जायेगी.
बीके तरूण, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version