महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
कटोरिया : एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर चलाये गये एस ड्राइव के दौरान रविवार को सूइया ओपी पुलिस ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा. गिरफ्तार टूना बासकी ग्राम धवाना के पास से झोला में रखा दो बोतल देसी महुआ की शराब बरामद हुआ है. इस गिरफ्तारी में सूइया ओपी के […]
कटोरिया : एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर चलाये गये एस ड्राइव के दौरान रविवार को सूइया ओपी पुलिस ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा. गिरफ्तार टूना बासकी ग्राम धवाना के पास से झोला में रखा दो बोतल देसी महुआ की शराब बरामद हुआ है. इस गिरफ्तारी में सूइया ओपी के सअनि नंदलाल यादव एवं पुलिस बल शामिल थे. घटना के संबंध में कटोरिया थाना में प्राथमिक दर्ज कर आरोपी टूना बासकी को बांका जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धवाना गांव का टूना बासकी बिक्री की नियत से महुआ निर्मित दो बोतल शराब को थैला में लेकर घर से निकला था. इधर पुलिस गश्ती कर रहे सअनि नंदलाल यादव ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली, तो शराब की बरामदगी हुई. पुलिस द्वारा किये गये इस कार्रवाई से अवैध शराब की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है.