आम लोगों से की शराबबंदी में सहयोग की अपील

चौकीदारों को शराबबंदी को लेकर दी सख्त हिदायत कहा, चौकीदारों को रहती है क्षेत्र की पूरी जानकारी धोरैया : नयी उत्पाद नीति के तहत शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए एसपी के निर्देश के आलोक में बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर डीएन चौहान ने धोरैया थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों की क्लास लगायी. गोपालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 6:25 AM

चौकीदारों को शराबबंदी को लेकर दी सख्त हिदायत

कहा, चौकीदारों को रहती है क्षेत्र की पूरी जानकारी
धोरैया : नयी उत्पाद नीति के तहत शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए एसपी के निर्देश के आलोक में बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर डीएन चौहान ने धोरैया थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों की क्लास लगायी. गोपालगंज में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत के बाद शराबबंदी के लिए चौकीदारों की भी जवाबदेही सरकार द्वारा तय की गयी है. इंस्पैक्टर ने थाना के सभी चौकीदारों को इस दिशा में सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि चौकीदारों की अपने इलाके में पूरी पकड़ होती है और उन्हें अपने क्षेत्र के हरेक व्यक्ति के गतिविधि की जानकारी होती है़
ऐसे में उन्होंने चौकीदारों द्वारा शराब बनाने एवं बेचने वालों की जानकारी तुरंत दी जाये. थानाध्यक्ष शोएब आलम को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने आमलोगों से भी शराबबंदी को सफल बनाने में पुलिस को सहयोग देने की अपील की. मौके पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version