भूमि विवाद में मारपीट

तीन लोगों के खिलाफ थाना में की गयी लिखित शिकायत कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत दोखड़ी गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार में चल रहे कलह के दौरान महिलाओं व युवतियों के साथ मारपीट की गयी. घटना में जख्मी इंदु कुमारी पिता स्व देवेंद्र यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:45 AM

तीन लोगों के खिलाफ थाना में की गयी लिखित शिकायत

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत दोखड़ी गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार में चल रहे कलह के दौरान महिलाओं व युवतियों के साथ मारपीट की गयी. घटना में जख्मी इंदु कुमारी पिता स्व देवेंद्र यादव, उसकी मां सीता देवी व बहन लाखो देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में जख्मी इंदु कुमारी ने अपने बड़े पापा चेतलाल यादव, चचेरा भाई भूषण यादव व चाची कैली देवी के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन दिया है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के वर्ग दशम की छात्रा सह पीड़िता इंदु कुमारी ने बताया कि उसके पिता देवेंद्र यादव का निधन करीब बारह वर्ष पहले ही हो गयी है.
उसके बाद से ही उसके बड़े पापा व अन्य लोगों ने संपत्ति के बंटवारा में काफी मनमानी की है. चौबीस बीघा की संपत्ति में सिर्फ दो बीघा जमीन ही मां को हिस्से में दिया है. उसमें भी खेती करने पर हमेशा बाधा पहुंचायी जाती है. बुधवार की सुबह सभी जबरन अड्डा का मिट्टी काट कर मेरे हिस्से के खेत में फेंकने लगा. मना करने पर पहले मां सीता देवी व बहन पिंकी कुमारी व लाखो कुमारी के साथ मारपीट की गयी. बचाने दौड़ने पर उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की. इस क्रम में उसकी साइकिल, घड़ी, चांदी का लॉकेट, मां के गले से भी चांदी का लॉकेट व चांदी का कंगन व बहन पिंकी कुमारी के गले से चांदी का लॉकेट आदि छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version