सुपौल और भागलपुर बालिका टीम के बीच फाइनल मुकाबला आज
सुपौल और भागलपुर बालिका टीम के बीच फाइनल मुकाबला आज – शनिवार को आयोजित होंगे सात मुकाबले – सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर ने बांका एवं सुपौल ने रोहतास को दी शिकस्त- विजेता टीम को किया जायेगा सम्मानित2 बांका 20, महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खेल अधिकारी, 21- बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला खेलते बांका […]
सुपौल और भागलपुर बालिका टीम के बीच फाइनल मुकाबला आज – शनिवार को आयोजित होंगे सात मुकाबले – सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर ने बांका एवं सुपौल ने रोहतास को दी शिकस्त- विजेता टीम को किया जायेगा सम्मानित2 बांका 20, महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खेल अधिकारी, 21- बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला खेलते बांका व भागलपुर की टीम, 22- बालक वर्ग के सेमीफाइनल खेलते भागलपुर व गोपालगंज की टीम प्रतिनिधि4बांका बिहार राज्य अंतर जिला विद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग का फाईनल मुकाबला शनिवार को सुपौल एवं भागलपुर की टीम के बीच होगा. बॉलीवॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को शहर के बालिका उच्च विद्यालय में हुए 9 मैचों में भागलपुर, बांका, रोहतास और सुपौल की टीम क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीत कर सेमी फाइनल में पहुंची. जिसमें भागलपुर ने बांका की टीम को 2-1 से एवं सुपौल ने रोहतास की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गयी. इससे पूर्व हुए मुकाबले में लख्खीसराय की टीम ने गोपालगंज को 2-1, सुपौल की टीम ने मधुबनी को 2-0, भागलपुर ने शेखपुरा व लखीसराय को 2-0, बांका ने बक्सर को 2-0, लखीसराय ने कैमूर को 2-0 से एवं सुपौल पूर्णिया व मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची. ———-गोपालगंज को हरा भागलपुर सेमीफाइनल मेंबांका. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बांका के आरएमके मैदान में आयोजित अंतर जिला विद्यालय बॉलीवॉल बालक वर्ग के खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भागलपुर बालक वर्ग की टीम ने गोपालगंज को 0-2 से हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. प्रतियोगिता में शनिवार को बालिका का फाइनल बालक वर्ग के तीन क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल, बालक व बालिका का फाइनल मैच आयोजित होगा. शुक्रवार को बालक व बालिका वर्ग के बीच करीब तीन दर्जन से अधिक मुकाबले हुए. जिसमें विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत के लिए अंतिम क्षणों तक दम लगाया. खिलाड़ियों के हर एक स्मैश पर दर्शकों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला आबजाई की. दर्शक भी पूरे मन से खेल भावना के साथ खेल का आनंद ले रहे थे. हर टीम के खिलाड़ियों के प्रति दर्शकों का प्रोत्साहन प्रतिभावान व बेहतर खिलाड़ियों को मिल रहा था. शारीरिक शिक्षकों का रहा योगदानशुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में आयोजन समिति के सहयोग से करीब तीन दर्जन से अधिक खेल सफलता पूर्वक हुई. आयोजन समिति में राज्य खेल प्राधिकार के संजीव सिंह, खेल अधीक्षक आरके दीपक, जिला संयोजक प्रदीप कुमार, शिवनारायण झा, सुबोध झा, विजन्त कुमार सिंह, गंगेशचंद्र त्रिवेदी, निरंजन कुमार शर्मा, पंकज कुमार, राण जशवंत सिंह, विष्णु चक्रवर्ती, निलेश सिंह, महेश चक्रवर्ती, कराटे संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. ये हैं प्रतियोगिता के निर्णायक मंडलखेल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राज्य स्तर से बालक वर्ग में राष्ट्रीय निर्णायक संदीप कुमार, भागलपुर के निलेश कुमार, हीरा कुमार, सिवान के अजय कुमार, वैशाली के हरिशंकर यादव, बक्सर के रोहित कुमार, पटना के संतोष कुमार, बिहार पुलिस टीम के अमर कुमार वहीं बालिका वर्ग में पटना के राजू कुमार, दरभंगा के ब्रजेश सिंह, राठौर, बांका के रंजीत राय, अजीत कुमार, जिम्मी परामर व रत्ना कुमार व बेगुसराय सराय के दिलीप कुमार आदि के नाम शामिल हैं. साथ ही प्रतियोगिता के चयनकर्ता में बालक वर्ग के जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, भागलपुर के राष्ट्रीय निर्णायक मुरारी कुमार सिंह, कैमूर भभुवा के आलोक कुमार, एमआरडी स्कूल बांका के प्रदीप कुमार तथा बालिक वर्ग में पूर्वी चंपारण कारा पुलिस के मिथिलेश झा, छपरा के रमेश कुमार सिंह, जहानाबाद के पुतुल कुमारी, पटना पुलिस के राजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है. बांका की महिला टीम ने किया सेमीफाइनल तक संघर्षबांका की महिला टीम में अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक की सफर तय की. सेमीफाइनल तक की सफर में बांका की टीम ने बक्सर को पराजित किया. जबकि रोहतास की टीम नहीं आने से इन्हें वाक ओवर प्राप्त हुआ. शुक्रवार को एसएस बालिका मैदान पर हुई भागलपुर व बांका के बीच सेमीफाइनल के लिए खेली गयी मैच काफी रोचक रहा. बांका के कप्तान नेशनल खिलाड़ी रिशिका रजनी के नेतृत्व में हुई इस खेल में बांका की टीम ने भागलपुर को कड़ा टक्कर दिया. लेकिन बाजी भागलपुर ने ही मारी. बांका की टीम में रिशिका, बबली, जूली, लवली, वृंदा, नेहा, अमीषा, भारती, निकिता, तन्या, रागिनी व सुप्रिया शामिल थी. सभी ने अच्छा खेल दिखाकर बांका के दर्शकों का काफी वाहवाही लूटी. बांका के बालक व बालिका टीम प्रतियोगिता से बाहर राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे बांका के दोनो वर्ग के खिलाड़ी की हार हो जाने से दोनों टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है. शुक्रवार को बांका व कैमूर के बीच हुए क्वार्टर फाईनल मुकाबला आयोजित हुआ जिसमें कैमूर की टीम ने सीधे सेटों में बांका को 0-2 से पराजित कर दिया. वहीं बालिका वर्ग की टीम सेमीफाईनल मुकाबले में बांका की टीम भागलपुर की टीम से 2-1 से पराजित होकर मुकाबले से बाहर हो गयी है.सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनशुक्रवार को दूसरे दिन खेल समाप्ति के बाद आरएमके मैदान के मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा देर शाम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम का विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने जमकर आनंद उठाया. सभी खिलाड़ियों के बीच हुए इस कार्यक्रम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है.