निर्मल नीर से स्वच्छ व शौचालय युक्त होगा जयपुर
जयपुर : जयपंर पंचायत के धरातल पर विश्व बैंक द्वारा संचालित निर्मल नीर परियोजना को उतरने में अब कुछ ही समय बचा है. इस संदर्भ में शनिवार को कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण में मुखिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के साथ […]
जयपुर : जयपंर पंचायत के धरातल पर विश्व बैंक द्वारा संचालित निर्मल नीर परियोजना को उतरने में अब कुछ ही समय बचा है. इस संदर्भ में शनिवार को कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण में मुखिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के साथ सेविकाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यशाला में जिला समन्वयक सीतु ने बताया कि तीन वर्ष से चल रहे इस परियोजना में सबसे बेहतर कार्य जयपुर का रहा है. अब नये मुखिया के नेतृत्व में भी उसी गति से आगे भी कार्य करने की उपेक्षा की गयी.
इसको लेकर अधिकारी ने परियोजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. बैठक में उपस्थित सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक किया जायेगा. बताया गया कि पानी आर्सेनिक व फ्लोराईड के वजह से गर्भवती माता व बच्चों सहित अन्य लोग दांत संबंधित परेशानी से ग्रस्त है. इसीलिए पाईप लाईन से हर घर निर्मल नीर पहुंचाने के लिए विश्व बैंक ने ये बिडा उठाया है.