चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण बांका में अगामी 15 सितंबर के बाद आयोजित होगा.
Advertisement
चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी ट्रेनिंग
चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण बांका में अगामी 15 सितंबर के बाद आयोजित होगा. बांका : 1 से 3 सितंबर तक हुए राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग जिलों के बालक व बालिका वर्ग में 18 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के संयोजक सह चयन समिति के अध्यक्ष […]
बांका : 1 से 3 सितंबर तक हुए राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग जिलों के बालक व बालिका वर्ग में 18 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के संयोजक सह चयन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया.
चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण बांका में अगामी 15 सितंबर के बाद आयोजित होगा. प्रशिक्षण कैंप के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों वर्गों से 12-12 खिलाड़ियों का चयन समिति के द्वारा किया जाएगा जो राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जो प्रतियोगिता यूपी के फैजाबाद में खेला जाएगा. इस आशय की जानकारी अधीक्षक शारीरिक शिक्षा बांका ने दी है.
10 दिवसीय कैंप में भाग लेने वाले बालक वर्ग की टीम में : भागलपुर से संदेश कुमार, अंकेश कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार एवं कुणाल भारती जमुई से आदित्य स्वरूप, दरभंगा से विशाल कुमार, साकेत कुमार एवं कन्हैया कुमार, मुंगेर से मोनू कुमार एवं कमलेश कुमार, गोपालगंज से आरिफ अली, भोजपुर से अभिषेक कुमार, कैमुर से विशाल कुमार यादव, सुपौल से विवेक कुमार, बक्सर से राहुल कुमार, लखीसराय से अंगद कुमार, बांका से सोनम कुमार है.
इसके अलावा इन 18 खिलाड़ियों में जो सम्मलित नहीं होंगे उसके बदले 6 अतिरिक्त खिलाड़ी को रखा गया है. मुजफ्फरपुर से आनंद भारती, शेखपुरा से हिमांशु रंजन, औरंगाबाद से अर्शीवाद कुमार, रोहतास से अमन कुमार, गया से रौशन कुमार, कटिहार से तनवीर हुसैन, वहीं बालिका वर्ग की टीम में सुपौल से आनंद सेतु, रौशनी कुमारी, अंजली कुमारी, वर्षा कुमारी, सानिया कुजुर एवं संध्या कुमारी, भागलपुर से अंतिमा कुमारी, नीलु कुमारी एवं कश्मीरा कुमारी, बांका से मेहर कुमारी, जुली कुमारी, बबली कुमारी एवं लवली कुमारी, रोहतास से चांदनी कुमारी, खुशी कुमारी एवं सोनी कुमारी, गोपालगंज से निक्की गुप्ता, बक्सर से अकांक्षा कुमारी, वहीं इन खिलाड़ियों में जो नहीं शामिल होगा उनके बदले अतिरिक्त खिलाड़ी को लिया जायेगा जिसमें, पटना से कोमल कुमारी, लखीसराय से नैना कुमारी बांका से रिषिका रचना एवं अमिषा कुमारी, बक्सर से शीतल कुमारी वर्मा
भागलपुर से प्रतिभा कुमारी के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement