कुआं में डूबने से भाजपा नेता की मौत

धोरैया, बंकाः थाना क्षेत्र के बटसार पंचायत के बलमचक ग्राम स्थित सरकारी कुआं में शुक्रवार देर रात डूबने से भाजपा पंचायत अध्यक्ष हीरा चौरसिया(35) की मौत हो गयी. वह बटसार बाजार के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर शनिवार अहले सुबह धोरैया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सअनि रामसकल प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:25 AM

धोरैया, बंकाः थाना क्षेत्र के बटसार पंचायत के बलमचक ग्राम स्थित सरकारी कुआं में शुक्रवार देर रात डूबने से भाजपा पंचायत अध्यक्ष हीरा चौरसिया(35) की मौत हो गयी. वह बटसार बाजार के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर शनिवार अहले सुबह धोरैया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सअनि रामसकल प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात की. ग्रामीणों तथा पुलिस की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला गया.

घर से बुला कर ले गये थे दोस्त :

बलमचक के ग्रामीणों ने रात में ही पंपिंग सेट लगा कर कुआं से पानी निकालने का प्रयास करते हुए शव को बाहर निकालने की कोशिश की थी. शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस बाबत मृतक की पत्नी आभा देवी के बयान पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम उसके पति के दोस्त बलमचक निवासी भोला दास व बटसार ग्राम निवासी संजीव मंडल घर से बुला कर ले गये थे. इसके करीब आधे घंटे बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. करीब रात 10 बजे जानकारी मिली कि उसके पति कुआं में गिर गये हैं. परिजनों के साथ बलमचक ग्राम पहुंची तो ग्रामीण कुआं से पानी निकालने का प्रयास कर रहे थे. तब तक उसके पति की मौत हो चुकी थी. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है.

राजनीतिक षड्यंत्र के कारण हुई है हत्या

धोरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, इंजीनियर कैलाश प्रसाद दास, अजय चौरसिया, राजेश मंडल, अशोक खड़गा आदि ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पंचायत अध्यक्ष की हत्या की गयी है. व्यावहारिक रूप से किसी भी व्यक्ति के कुआं में गिरने पर लोग हो-हल्ला करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसान जागरण मंच के महासचिव सह समाजसेवी मनोज कुमार मिश्र ने पुलिस प्रशासन से अविलंब मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रवक्ता मुकेश सिंह, महामंत्री हरिशंकर पांडेय आदि ने पोस्टमार्टम हाउस बांका पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version