कोलकाता से सोना चोरी कर भागा घरेलू नौकर धराया

सोने की दो बिस्कुट व सात कीमती घड़ियां बरामद चोरी के पांच लाख जमा वाले बैंक एकाउंट सील कटोरिया : कोलकाता से एक महीना पहले सेठ के घर में चोरी कर भागा घरेलू नौकर पुलिस ने छापेमारी के दौरान करझौंसा के निकट गिरफ्तार कर लिया है. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व कोलकाता के बगौती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:15 AM

सोने की दो बिस्कुट व सात कीमती घड़ियां बरामद

चोरी के पांच लाख जमा वाले बैंक एकाउंट सील
कटोरिया : कोलकाता से एक महीना पहले सेठ के घर में चोरी कर भागा घरेलू नौकर पुलिस ने छापेमारी के दौरान करझौंसा के निकट गिरफ्तार कर लिया है. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व कोलकाता के बगौती थाना के सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मोहता ने संयुक्त छापेमारी के दौरान नौकर को करझौंसा के निकट से ही धर दबोचा.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज यादव पिता श्रीकांत यादव ग्राम बगडुब्बा बताया गया है. गिरफ्तार नौकर की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी नौकर के घर में रखे बैग से चोरी के सोने की दो बिस्कुट व सात कीमती घड़ियां भी बरामद कर लिया. पुलिस ने चोरी के नकदी पांच लाख रुपये जमा रखे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया राधानगर शाखा में नौकर के एकाउंट को भी सील कर दिया. गिरफ्तार आरोपी नौकर मनोज यादव को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गयी.
कोलकाता के बगौती थाना क्षेत्र निवासी सेठ विश्वनाथ महतो के घर बगडुब्बा गांव में मनोज यादव पिछले पांच सालों से घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहा था. सात अगस्त को वह मौका देख घर से पांच लाख रुपये नकदी, सोने की दो बिस्कुट व हीरा व सोना जड़ित सात कीमती घड़ियां चोरी कर भाग निकला. इस संबंध में बगौती थाना में कांड संख्या 823/16 धारा 381 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version