दो को जमा करें रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को सीआरसीसी, बीआरपी, एमडीएम आरपी व साक्षर िमशन के कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर बीडीओ ने सभी सीआरसीसी को स्कूलों का नियमित रूप से अनुश्रवण करने को कहा. कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी, बीआरपी, एमडीएम आरपी व भारत साक्षर मिशन के कर्मियों […]
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को सीआरसीसी, बीआरपी, एमडीएम आरपी व साक्षर िमशन के कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर बीडीओ ने सभी सीआरसीसी को स्कूलों का नियमित रूप से अनुश्रवण करने को कहा.
कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी, बीआरपी, एमडीएम आरपी व भारत साक्षर मिशन के कर्मियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कर रहे बीडीओ प्रेम प्रकाश ने की. मौके पर बीडीओ ने सभी सीआरसीसी अपने संकुल के स्कूलों का नियमित रूप से अनुश्रवण करें, वरना शिक्षकों के साथ-साथ उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. सीआरसीसी एमडीएम संचालन का भी अनुश्रवण कर गड़बड़ी की रिपोर्ट दें.
उन्होंने प्रत्येक महीना की दो तारीख तक अनुश्रवण रिपोर्ट सीआरसीसी को जमा करने को कहा. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि किसी विद्यालय के शिक्षक छुट्टी मेंं जाते हैं, तो इसकी पूर्व सूचना प्रखंड कार्यालय को भी होनी चाहिए. बीडीओ ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि कुछ स्कूलों में नियुक्त शिक्षक खुद फरार रहते हैं, उनके बदले में भाड़े के शिक्षक ड्यूटी करते हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची शीघ्र जमा करें. छात्रों की संख्या के अनुसार शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयवार शिक्षक व छात्र की संख्या, एकल शिक्षकीय विद्यालय की सूची, शिक्षक विहीन विद्यालय की सूची, टैग विद्यालयों की सूची व एक से अधिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों की सूची भी दो दिनों के भीतर सभी सीआरसीसी से जमा करने को कहा गया. इधर, बैठक में उपस्थित सीआरसीसी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को सभी वित्तीय प्रभार से मुक्त कर दिया जाय. मौके पर जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, एमडीएम साधनसेवी सुभाष कुमार पंडित, वरीय साधनसेवी गिरिराज शेखर, संजीत कुमार, बीसीओ प्रमोद कुमार, सीआरसीसी मनोज कुमार, राजीव कुमार, दाहिर हुसैन मुन्ना, मुकेश यादव, वीरेंद्र कुमार मंडल, सरोजनी देवी, अभय पंडित, चिरंजीवी कुमार, नितेश कुमार, दीपक कुमार, राजीव रंजन सिंहा, राकेश रंजन, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका कुमारी, साधनसेवी नरेश प्रसाद ठाकुर, चंद्रिका पंडित, पंचायत सचिव सुधीर कुमार चौधरी, मनमोहन यादव, जुलिसय मरांडी आदि मौजूद थे.
वरीय प्रेरकों की होगी बैठक: भारत साक्षर मिशन के तहत संचालित लोक शिक्षण केंद्रों की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा कि शीघ्र ही सभी वरीय प्रेरकों व प्रेरकों की बैठक बुलायी जायेगी. चूंकि प्रखंड में साक्षरता का कार्य सिर्फ कागजों पर ही होने की शिकायत मिल रही है.
कई विद्यालयों में पेयजल संकट
प्रखंड के एक दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में पेयजल संकट की स्थिति गंभीर है. बीडीओ ने उपस्थित सीआरसीसी से इस संबंध में सूची भी मांगी. इसमें न्यू प्राथमिक विद्यालय जखाजोर, माथासार, बाघापहड़ी, बूटबरिया, नारायणचक, प्राथमिक विद्यालय भंडरकोला, सलैया संथाल, प्रोन्नत मध्य विद्यालय सिकटिया उर्दू, पड़मान उर्दू, नौवाडीह, झिलसी आदि स्कूल शामिल हैं.