50 बेड का बनेगा छात्रावास

कोचाधामन : कमलपुर पंचायत के कारकुन लाल उवि अलता और प्रोजेक्ट किसान बलिका उवि (प्लस टू स्तरीय) सोन्था एवं किसान प्लस टू उवि सिंहाड़ी-पोखरिया और प्लस टू उवि बिशनपुर में 50 बेड का छात्रावास एमएसडीपी योजना के तहत 1.97 करोड़ की लागत से बनेगा. चारों उवि की जमीन चिह्नित हो चुकी है. विधायक मुजाहिद आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:57 AM

कोचाधामन : कमलपुर पंचायत के कारकुन लाल उवि अलता और प्रोजेक्ट किसान बलिका उवि (प्लस टू स्तरीय) सोन्था एवं किसान प्लस टू उवि सिंहाड़ी-पोखरिया और प्लस टू उवि बिशनपुर में 50 बेड का छात्रावास एमएसडीपी योजना के तहत 1.97 करोड़ की लागत से बनेगा. चारों उवि की जमीन चिह्नित हो चुकी है. विधायक मुजाहिद आलम ने जिसमें प्रोजेक्ट किसान बालिका उच्च विद्यालय(प्लस टू स्तरीय) सोन्था में जमीन कम रहने के कारण सोन्था के नुरूल आलम और शम्स कमर ने जमीन दी. मौके पर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम,

भवन निर्माण विभाग सहायक अभियंता त्रिलोप कुमार मिश्रा, जेइ आंनद कुमार, पुर्व मुखिया दानिश इकबाल, पूर्व पंसस मुजाहिर आलम, नौशाद आलम, मुखिया ओम प्रकाश, मुखिया हसनात आलम, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम, मुखिया अनजार आलम, पंस जावेद अख्तर, मास्टर कैशर आलम, पंस मिंटू , बाबर आलम, मुजाहिद आलम, नबाब आलम, मास्टर नौशाद आलम, शमीम अख्तर, अबु नसर, सद्दाम भारती व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

भूमि का निरीक्षण करते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य

Next Article

Exit mobile version