सड़क हादसे में चार घायल

देवासी मोड़ व राजबाड़ा ओवरब्रीज पर हुआ हादसा कटोरिया : कटोरिया-देवघर मार्ग पर दो अलग-अलग कार दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सोमवार की शाम करीब सात बजे राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज के निकट एक कार पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में कार पर सवार राजा कुमार (22वर्ष) पिता हरेंद्र विश्वास ग्राम पूर्णिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:41 AM

देवासी मोड़ व राजबाड़ा ओवरब्रीज पर हुआ हादसा

कटोरिया : कटोरिया-देवघर मार्ग पर दो अलग-अलग कार दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं. सोमवार की शाम करीब सात बजे राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज के निकट एक कार पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में कार पर सवार राजा कुमार (22वर्ष) पिता हरेंद्र विश्वास ग्राम पूर्णिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह सैप जवानों के सहयोग से घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सक डाॅ एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
कार पर सवार राजा कुमार, उसके भाई जैकी व बहन सोना देवघर से पूजा-अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे. सामने से आ रहे वाहन से साइड लेने में कार असंतुलित होकर ओवरब्रीज में टकरा गयी. चालक घटना के बाद भाग निकला. इधर कटोरिया-देवघर मार्ग पर देवासी मोड़ के निकट रविवार की देर रात्रि देवघर की ओर से आ रही एक कार पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार पर सवार चालक समेत तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए. जिनका उपचार निजी क्लिनिक में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version