कटोरिया मसजिद में नमाज अदा करते लोग.

गले मिल कर एक-दूसरे को दी बधाई रजौन : एकता का पर्व बकरीद रजौन में शांतिपूर्ण माहौल में मना. विभिन्न मसजिदों में मंगलवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदायगी के बाद एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी और गले मिले. इसके बाद पकवान खाये. प्रखंड के मुसलिम बहुल गांव चकमुनिया, तेरहमाईल, चकबीर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:41 AM

गले मिल कर एक-दूसरे को दी बधाई

रजौन : एकता का पर्व बकरीद रजौन में शांतिपूर्ण माहौल में मना. विभिन्न मसजिदों में मंगलवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदायगी के बाद एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी और गले मिले. इसके बाद पकवान खाये. प्रखंड के मुसलिम बहुल गांव चकमुनिया, तेरहमाईल, चकबीर, हरणा, मकरमडीह आदि गांवों के मुसलिम भाईयों ने हर्षोंल्लास के वातावरण में पर्व को मनाया.

Next Article

Exit mobile version