एके 47 से फायरिंग कर रहा था मंटू खैरा

कटोरिया : हरदिया पड़रिया जंगल में चारों तरफ से घिर चुके मोस्ट वांटेड ईनामी नक्सली मंटू खैरा ने लगभग दो घंटे तक एके47 से पुलिस पर गोलियां बरसायी. जबकि एसपी राजीव रंजन के साथ कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान एवं सूईया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा जाबांजी के साथ फायरिंग करते हुए आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 6:28 AM

कटोरिया : हरदिया पड़रिया जंगल में चारों तरफ से घिर चुके मोस्ट वांटेड ईनामी नक्सली मंटू खैरा ने लगभग दो घंटे तक एके47 से पुलिस पर गोलियां बरसायी. जबकि एसपी राजीव रंजन के साथ कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान एवं सूईया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा जाबांजी के साथ फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. मंटु खैरा का लगभग आधा दर्जन साथी भी एसएलआर से लैश होकर पुलिस का मुकाबला कर रहा था. चर्चा है कि साथी नक्सली को गोली लगने के बाद मंटु घने जंगल की ओर भाग निकला.

बंकर में सत्तू से लेकर सर्पदंश तक की दवा उपलब्ध
हरदिया-पड़रिया जंगल में मंटु खैरा के बंकर को भले ही पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. लेकिन उसमें सभी प्रकार की आपात स्थितियों से निबटने के सारे सामान व संसाधन उपलब्ध थे. रात में पहरेदारी के लिए नाईट विजन कैमरा, तो पहाड़ियों पर तैनात संतरी को निर्देश देने हेतु वॉकी-टॉकी का भी इंतजाम. पुल-पुलिया उड़ाने के लिए आइडी और डेटोनेटर भी भारी मात्रा में मौजूद था. भूख लगने पर भोजन बनाने की सामग्री के अलावा सत्तु और दालमोट का भी प्रबंध बंकर में ही था. बीमार की स्थिति में पारासिटामोल से लेकर सर्पदंश तक की दवाई भी जंगल में बने बंकर में रखा था.
हरदिया पड़रिया जंगल में बरामद सामान
तीन आइडी, 52 कारतूस, नाइट विजन कैमरा, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, रेडिमेड टेंट, भारी मात्रा में दवाई, दर्जनों मोबाइल, दर्जनों सिम कार्ड

Next Article

Exit mobile version