वार्ड सदस्य पर अवैध उगाही का आरोप
विधायक ने दिया आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश कोचाधामन : प्रखंड अंतर्गत कुट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 13 मस्तलिया गांव के वार्ड सदस्य विक्रम कुमार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को प्राप्त मुआवजा राशि से अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है़ उक्त मामला का उद्भेदन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे आधा दर्जन से अधिक […]
विधायक ने दिया आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश
कोचाधामन : प्रखंड अंतर्गत कुट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 13 मस्तलिया गांव के वार्ड सदस्य विक्रम कुमार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को प्राप्त मुआवजा राशि से अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है़ उक्त मामला का उद्भेदन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे आधा दर्जन से अधिक बाढ़ पीड़तों की शिकायत से हुआ. प्रखंड मुख्याल में उपस्थित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत,
मुखिया प्रतिनिधि मो मोकीम, पंसस प्रतिनिधि नारायण दास के समक्ष बाढ़ पीड़ित साबेरा खातून पति अलाउद्दीन ने साफ शब्दों में कहा कि वार्ड सदस्य विक्रम हम से एटीएम कार्ड लेकर मुआवजा राशि निकासी कर दो हजार रुपया अपने रख लिया और मुझे चार हजार रुपया दिया़ वहीं शहनवाज एवं मोकीम ने अपना बयान में कहा कि विक्रम मेरी बीबी से एटीएम कार्ड लेकर मुआवजा राशि निकाल कर जहां शहनवाज की पत्नी को चार हजार एवं मोकीम की पत्नी को 38 सौ वापस किया.
ज़ाकिर हुसैन एवं मो आबीस की पत्नी से दो दो हजार अवैध रूप से जबरन लिया़ वहीं जसीम पंच सदस्य के द्वारा अवैध उगाही का विरोध करने पर विक्रम द्वारा भला बुरा सुनाने की जानकारी विधायक श्री आलम को दी गयी. विधायक श्री आलम ने बीडीओ को विक्रम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया़