कैसे कहें शहर में हैं जलजमाव. हल्की बारिश अौर पानी ही पानी

बांका सदर प्रखंड के करमा पंचायत का भदरार गांव हल्की सी बारिश में जलजमाव क्षेत्र बन जाता है. नाले का पानी उफना कर सड़कों पर आ जाता है. पानी सूखने पर दुर्गंध लोगों को परेशान कर देता है. बांका : बुधवार की दोपहर अचानक बारिश होने से मौसम सुहाना तो हो गया है. लेकिन कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:13 AM

बांका सदर प्रखंड के करमा पंचायत का भदरार गांव हल्की सी बारिश में जलजमाव क्षेत्र बन जाता है. नाले का पानी उफना कर सड़कों पर आ जाता है. पानी सूखने पर दुर्गंध लोगों को परेशान कर देता है.

बांका : बुधवार की दोपहर अचानक बारिश होने से मौसम सुहाना तो हो गया है. लेकिन कुछ घंटे हुए बारिश ने मुहल्लेवासी को घर से निकला मुश्किल कर दिया. हालांकि इसका मुख्य कारण मुहल्ले में पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के भदरार गांव के लोगों को थोड़ी सी भी बारिश होने पर सड़क पर काफी पानी जमा हो जाता है.
इससे पूरे गांव की सड़क व गली में पानी ही नजर आता है. भले ही गांव के लोग किसी तरह पानी से होकर गुजर जाते हैं. लेकिन बाहर से इस गांव में आये लोगों को पानी पार करने में काफी परेशानी होती है. क्योंकि इस सड़क पर कई जगह पहले से गड्डा बना हुआ है. इसमें पानी भर जाने से लोगों को गड्डे का पता नहीं चलता है और वो गड‍्ढे में गिर जाते हैं.
नहीं होता नाला साफ
ग्रामीणों कि माने तो इस गांव में करीब सालों भर जलजमाव का नाजारा देखने को मिलता है. इसका मुख्य कारण यह है कि गांव में पानी निकासी के लिए नाला नहीं है, अगर था भी तो पिछले कई सालों से नाला जाम पड़ा हुआ है. इसकी साफ-सफाई नहीं होने के कारण मुहल्ले का पानी बाहर नहीं निकल पाता है.
इससे पूरा गांव के सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि से गुहार लगायी. लेकिन आज तक इस ओर कोई पहल नहीं की गयी.वहीं बारिश खत्म होने के बाद धूप निकलते ही मुहल्ले में जमा पानी बदबू देने लगता है. इससे सड़क के किनारे घरवाले लोग व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version