22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकान में हुई छापेमारी, पूछताछ

बांका : प्रखंड क्षेत्र के कटेली मोड़ में सूचना प्राप्त हुई थी कि स्थानीय निवासी गुड‍्डू चौधरी एवं शंभु चौधरी पीडीएस दुकान का खाद्यान्न खरीद कर कालाबाजारी कर रहा है. इस पर डीएम निलेश देवरे एवं एसडीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर टीम का गठन कर रविवार को उक्त दोनों व्यक्तियों के घर पर छापेमारी […]

बांका : प्रखंड क्षेत्र के कटेली मोड़ में सूचना प्राप्त हुई थी कि स्थानीय निवासी गुड‍्डू चौधरी एवं शंभु चौधरी पीडीएस दुकान का खाद्यान्न खरीद कर कालाबाजारी कर रहा है. इस पर डीएम निलेश देवरे एवं एसडीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर टीम का गठन कर रविवार को उक्त दोनों व्यक्तियों के घर पर छापेमारी की गयी. लेकिन वहां पर जांच टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. जांच टीम के पहुंचने से पूर्व ही शायद उनको छापेमारी की भनक लग गयी थी. जिससे उन्होंने खाद्यान्न् को हटा लिया.

जबकि उक्त दोनों व्यक्ति के बारे में पुख्ता जानकारी थी कि वो खाद्यान्न की कालाबाजारी का कारोबार वर्षों से करते आ रहे है. जांच टीम में सीओ के एन पाठक, बीडीओ मनोज कुमार, बांका प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार सहित अन्य शामिल थे. कटेली से जांच टीम के लौटने के बाद कोरियंदा के पीडीएस दुकानदार अलख कुमार सिंह के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दुकानदार वहां मौजूद नहीं था. लेकिन छापेमारी दल के द्वारा जांच के क्रम में उनके दुकान से 70 किलो गेहूं एवं एक क्विंटल चावल पाया गया. वहीं स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी की जब मांग की गयी तो घर के सदस्यों ने पंजी देने में असमर्थता जाहिर की. वहीं घर वालों को यह बोला गया कि वितरण पंजी के साथ वो कार्यालय पहुंच कर जांच करावें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें