कटोरिया बाजार में एसबीआइ शाखा का हुआ उद्घाटन
कटोरिया : विकास के क्षेत्र में कटोरिया में एक और कड़ी जुड़ गयी. बाजार के देवघर रोड स्थित गायत्री कॉम्पलैक्स में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के कटोरिया शाखा का शुभारंभ हो गया. रिजनल ऑफिस भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक विनय कुमार ने नये ब्रांच का विधिवत उद्घाटन किया. भागलपुर जोन का कटोरिया 45वां एसबीआइ ब्रांच […]
कटोरिया : विकास के क्षेत्र में कटोरिया में एक और कड़ी जुड़ गयी. बाजार के देवघर रोड स्थित गायत्री कॉम्पलैक्स में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के कटोरिया शाखा का शुभारंभ हो गया. रिजनल ऑफिस भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक विनय कुमार ने नये ब्रांच का विधिवत उद्घाटन किया. भागलपुर जोन का कटोरिया 45वां एसबीआइ ब्रांच बना. सहायक प्रबंधक विनय कुमार ने यहां व्यवसायियों व सभी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का भरोसा देते हुए इस नये शाखा को आगे बढ़ाने में सबों से सकारात्मक सहयोग करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक बाजार एवं क्षेत्र में घूम-घूम कर भी व्यवसायियों एवं गणमान्य लोगों से मिल कर एसबीआइ से जोड़ेंगे. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार सिंह, कटोरिया ब्रांच के मैनेजर ऋषिकेश नंदन, सहायक शशिभूषण दास, सहायक अभियंता नवीन आलम, चांदन ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार, एसबीआइ लाइफ के सच्चिदानंद पांडेय, जिला पार्षद इंदिरा गुप्ता, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, गायत्री सिंह, संजय साह, रामचंद्र साह, रविशंकर सिंह, अशोक केशरी, सुधांशु शर्मा, सुजेंद्र गुप्ता, राजकुमार दास, दशरथ वर्णवाल, जफर अंसारी, हेमनंदन यादव, अशोक साह आदि मौजूद थे.