अलौली : प्रखंड परिसर में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम कचहरी के सरपंच, पंच, न्यायमित्र, न्याय सचिव व कर्मियों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. तीन दिवसीय के समापन के अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सतीश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण से लाभ लेकर पंचायत के विकास को धरातल पर उतारने की बात कही.
प्रशिक्षण में 675 जन प्रतिनिधियों व कर्मियों ने भाग लिया. उक्त अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार ने सात निश्चय की महत्ता व इस मुद्दे पर त्वरित योजना संचालित करने की जानकारी दी. वहीं प्रखंड परिसर में कौशल विकास केंद्र के बन रहे भवन पर चर्चा की. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला स्तरीय प्रशिक्षक सुबोध कुमार निराला, राजेश कुमार, पंकज कुमार, खुशबू कुमारी ने संचालित प्रशिक्षण के महत्व के साथ सामाजिक परिदृश्य पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि वार्ड सभा के माध्यम से योजनाओं की स्वीकृति ग्राम सभा द्वारा की जानी है. 2016 के पूर्व के पंचायती राज व्यवस्था के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी भी तय की गयी है. ग्रामसभा के आलोक में ही ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को योजना संचालित की जानी है. मौके पर भिखारीघाट, गौराचक व शहरबन्नी पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.