दो फर्जी अॉफिसरों को किया गिरफ्तार ठगी. सेना बहाली के नाम पर लिये थे पैसे
मंदार के पास ग्राहकों से पैसे की बात करते संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. खुद को सीआरपीएफ जवान बता रहे दोनों युवकों के पास के कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. बौंसी : बौंसी एवं बाराहाट के […]
मंदार के पास ग्राहकों से पैसे की बात करते संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. खुद को सीआरपीएफ जवान बता रहे दोनों युवकों के पास के कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की.
बौंसी : बौंसी एवं बाराहाट के करीब 3 दर्जन से ज्यादा युवकों से बहाली के नाम पर ठगी करनेवाले नटवरलाल को बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने संदेह के आधार पर मंगलवार को मंदार के पास पकड़ा है.
पूछताछ के बाद कई चौकानेवाली जानकारी दोनों से मिली. पकड़ा गया एक युवक बाराहाट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का मोहमद निसार अहमद और दूसरा भागलपुर के हबीबपुर का मोहम्मद परवेज आलम है.
मिला लेनदेन का हिसाब: पुलिस को उसके पास से सीआरपीएफ कैंप रांची के नाम का मोहर, नेम प्लेट, दर्जनों युवकों के नाम का ज्वाइनिंग लेटर, दस्तावेज, एक चाबी रिंग जिसमें वर्दी पहने परवेज का फोटो सहित अन्य कागजात पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस को पकड़ाये युवक के पास से एक डायरी भी मिली है जिसमें बहाली के नाम से लिए गये रुपये का हिसाब भी लिखा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को वो किसी कार्य से मंदार आये थे. वहां संदिग्ध अवस्था में 4 लोगों को देखकर पूछताछ करने पर पकड़ाये 2 युवकों ने खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताया. जबकि दो अन्य युवक लीला वरण का मोहम्मद सद्दाम और बौंसी के गज्जर गांव निवासी गुलाम जामी था. दोनों युवकों के साथ फर्जी सेना के अधिकारी को बाराहाट थाना ले जाकर कड़ाई से पूछताछ करने पड़ मामले का परदाफाश हो पाया.
जेवर बेच कर दिये पैसे: वहीं बहाली के नाम दिव्यांग सद्दाम से 40 हजार और गुलाम जामी से 30 हजार रुपये ले चुका है. थाना में ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि उनलोगों ने अपने घरों का गहना जेवर और मवेशी बेच कर नौकरी के नाम पर रुपये दिये थे. दिव्यांग द्वारा दोनों फर्जी अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बुधवार को दोनों को बांका जेल भेज दिया गया.
कई लोगों को ठगा: उक्त फर्जी अधिकारी ने बौंसी के पिलुआ गांव निवासी राजेश यादव, बाराहाट के मोहम्मद नसीम सहित कई लोगों को ठगने का काम किया है. पकड़ाने के बाद दोनों ने पुलिस को काफी गुमराह करना चाहा था.
तीन दर्जन लोगों को लगाया चूना
मुख्य बातें
एक युवक बाराहाट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का, दूसरा भागलपुर के हबीबपुर का
सीआरपीएफ कैंप रांची के नाम का मोहर, नेम प्लेट, दर्जनों युवकों के नाम का ज्वाइनिंग लेटर, दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार युवकों ने खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताया