नक्सली नकुल ने किया आत्मसमर्पण
बांका : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के आह्वान पर बुधवार को नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया़ नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि हार्डकोर नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के टहकवानी गांव का निवासी है, जो नक्सली मंटू […]
बांका : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के आह्वान पर बुधवार को नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया़ नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि हार्डकोर नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के टहकवानी गांव का निवासी है,
जो नक्सली मंटू खैरा टोली का सक्रिय सदस्य था. नकुल के ऊपर बांका, फुल्लीडुमर व शंभुगंज थाना में नक्सली वारदात की प्राथमिकी दर्ज है़ पुलिस को उक्त नक्सली की लंबे दिनों से तलाश थी़ एसपी ने आत्समर्पण करनेवाले इस नक्सली के समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें फूलमाला भी पहनायी़ बाद में एसपी ने आत्समर्पण करनेवाले नक्सली को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
किन-किन घटनाओं को दिया था अंजाम:
एसपी ने बताया कि आत्समर्पण करनेवाले नक्सली के ऊपर चार नक्सली घटना को अंजाम देने का आरोप है़ बांका थाना क्षेत्र के दुधियातरी गांव में 20 जुलाई 2016 को नक्सली घटना को अंजाम देते हुए एक संवेदक के जेसीबी, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था़ दूसरी घटना में बांका थाना क्षेत्र में ही 19 सितंबर 2014 को गोड़ा गांव में एक बीएसएनएल की टावर को आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया था़ उसी दिन फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया बाजार में टेलीफोन टावर पर बम से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था व उसी दिन शंभुगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में पवनहंस बस को रात में आग के हवाले कर दिया था़
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को माला पहनाते एसपी.