वाहन चेकिंग के डर से पीछे भाग रहा युवक जख्मी
बांका : बांका ढाकामोड़ जाने वाली चांदन पुल के समीप शनिवार को हो रहे वाहन चेंकिग को देख कर एक मोटर साइकिल चालक पीछे की ओर भागने के क्रम के मोटर साइकिल लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पुनसिया बाजार वासी रोहित कुमार किसी काम से अपनी मोटर साइकिल को लेकर बांका आ […]
बांका : बांका ढाकामोड़ जाने वाली चांदन पुल के समीप शनिवार को हो रहे वाहन चेंकिग को देख कर एक मोटर साइकिल चालक पीछे की ओर भागने के क्रम के मोटर साइकिल लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पुनसिया बाजार वासी रोहित कुमार किसी काम से अपनी मोटर साइकिल को लेकर बांका आ रहा था.
चांदन पुल के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेंकिग को होता देख उक्त युवक अपनी ने मोटर साइकिल को तेज रफ्तार में मोड़ लिया. इसी दौरान पुल के समीप युवक मोटरसाइकिल को लेकर फेंका गया. इस घटना में युवक जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने उठा कर जिसका उपचार के बाद घर भेज दिया गया.