डायरिया से दो लोगों की मौत, ग्रामीण दहशत में

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के सरसडा महादलित टोला में डायरिया के प्रकोप से एक वृद्ध महिला की मौत शनिवार को हो गयी. तीन-चार दिनों के अंदर लगातार डायरिया से हुई यह दूसरी मौत ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. गांव की वृद्धा झकसी देवी (80) दो दिन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 5:47 AM

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के सरसडा महादलित टोला में डायरिया के प्रकोप से एक वृद्ध महिला की मौत शनिवार को हो गयी. तीन-चार दिनों के अंदर लगातार डायरिया से हुई यह दूसरी मौत ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. गांव की वृद्धा झकसी देवी (80) दो दिन से डायरिया से पीड़ित थी. शनिवार की सुबह महिला की मौत हो गयी. वहीं 2 दिन पूर्व गांव के खखडु मांझी की छह माह की पुत्री की मौत भी डायरिया से हो गयी.

वहीं गांव में अब भी डायरिया का प्रकोप बना हुआ है. जिससे लोग पूरी तरह आशंकित हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डायरिया का प्रकोप चार से पांच दिनों से हैं. लेकिन स्वास्थ विभाग का नींद अब तक नहीं खुला है. कोई भी कर्मी गांव में अभी तक डायरिया के सुधी लेने के लिए नहीं पहुंचे हैं. दो वर्ष पूर्व भी सरसड्डा गांव में डायरिया के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version