करंट से दो मवेशी की मौत
बौंसी : थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव में शनिवार की देर रात बिजली की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी. गांव निवासी बृजलाल मुर्मू के घर के बाहर बंधे एक बैल और एक गाय पर 11 केवीए बिजली का तार गिर गया. किसान जब तक मवेशी को बचाने का प्रयास करता […]
बौंसी : थाना क्षेत्र के लेटवावरण गांव में शनिवार की देर रात बिजली की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी. गांव निवासी बृजलाल मुर्मू के घर के बाहर बंधे एक बैल और एक गाय पर 11 केवीए बिजली का तार गिर गया. किसान जब तक मवेशी को बचाने का प्रयास करता तब तक उसकी मौत हो गयी थी. दोनों मवेशी की कीमत करीब 30 हजार होगी.