सेंध मार कर दिनदहाड़े की लाखों की चोरी
बांका : शहर के रिहायसी इलाके बाबूटोला में सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर की दो दीवार व बंद कमरे का वेंटीलेटर तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. गृहस्वामी नगीना देवी ने बांका थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक आवेदन दिया है़ आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की सुबह […]
बांका : शहर के रिहायसी इलाके बाबूटोला में सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर की दो दीवार व बंद कमरे का वेंटीलेटर तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. गृहस्वामी नगीना देवी ने बांका थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक आवेदन दिया है़ आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की सुबह सवेरे अपनी बेटी रंजना देवी एवं दामाद नारायण सिंह के साथ बस से भागलपुर डॉक्टर के यहां आंख दिखाने गयी थी़ संध्या समय में वापस लौटी, तो देखा घर का सारा समान बिखरा पड़ा है़
घर में रखे गोदरेज, बाक्सा, ट्रंक आदि का ताला टूटा पड़ा है़ उसमें रखे कीमती आभूषण व नकद राशि की चोरी चोरों द्वारा कर ली गयी है़ ज्ञात हो कि विगत माह एसपी आवास से महज कुछ कदमों की दूरी पर एक ज्वेलर्स की दुकान में भी सेंधमारी का लाखों रुपया मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी़ अभी उस घटना के बीते कुछ ही दिन हुए थे कि यह घटना दिनदहाड़े डीएम आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित घर में सेंधमारी कर चोरी कर ली गयी़ इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष ने बताया कि घरेलू विवाद की वजह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है़ चोरों की पहचान कर ली गयी है़ शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़