लूटपाट की घटना को लेकर थानाध्यक्षों को किया अलर्ट

एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक कटोरिया : बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत की अध्यक्षता में बुधवार को कटोरिया कार्यालय परिसर में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें कटोरिया, चांदन व बेलहर थाना के अलावा सूइया, जयपुर, आनंदपुर व खेसर ओपी के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में उपस्थित सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:43 AM

एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कटोरिया : बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत की अध्यक्षता में बुधवार को कटोरिया कार्यालय परिसर में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें कटोरिया, चांदन व बेलहर थाना के अलावा सूइया, जयपुर, आनंदपुर व खेसर ओपी के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों व ओपीध्यक्षों को एसडीपीओ ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम त्योहारों के मद्यनेजर मार्ग-लूट व डकैती की घटनाओं को रोकने हेतु एलर्ट किया. इसके लिए दिवा व रात्रि गश्ती को तेज करने को भी कहा गया. साथ ही आपराधिक व असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए प्रत्येक दिन जगह बदल-बदल कर बाइक चेकिंग अभियान भी चलाने को कहा गया. नक्सली गतिविधि को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा मुस्तैद व सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.
त्योहारों के मद्यनेजर सभी बैंक परिसर एवं ईद-गिर्द बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश एसडीपीओ ने दिया. उन्होंने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान भी चलाने को कहा. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, बेलहर पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दुर्गेश राम, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, जयपुर ओपीध्यक्ष मुरारी कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version