सड़क की सफाई कर रहे युवक से मारपीट
बांका : नगर पंचायत क्षेत्र के नोनिहारी में प्राथमिक विद्यालय के समीप दुर्गापूजा के अवसर पर पीसीसी सड़क की साफ सफाई ग्रामीणों के सहयोग से करायी जा रही थी. इस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मना करने के बाद मारपीट कर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल बांका में ईलाज करा […]
बांका : नगर पंचायत क्षेत्र के नोनिहारी में प्राथमिक विद्यालय के समीप दुर्गापूजा के अवसर पर पीसीसी सड़क की साफ सफाई ग्रामीणों के सहयोग से करायी जा रही थी. इस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मना करने के बाद मारपीट कर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल बांका में ईलाज करा रहे जख्मी निर्मल कुमार ने दिये अपने फर्द ब्यान में कहा है कि जब वह पीसीसी सड़क की साफ सफाई करवा रहे थे इसी बीच गांव के उपेंद्र यादव, बलराम यादव, सिलधर यादव,
श्रवण कुमार यादव, मुकेश यादव और प्रभाष यादव आये और सभी लोगों ने कहा कि यहां पर साफ सफाई नहीं करो यहां जानवर का खुट्टा है. जिसमें हम सभी गायों को बांधते हैं और बांधते रहेंगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बाताबाती होने लगी. जिस पर मना करने वाले लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.
इसी बीच एक व्यक्ति ने लाठी मेरे माथे में मार कर जख्मी कर दिया. इस बीच उनलोगों ने हमारे पॉकेट से 2000 रुपये निकाल लिये. स्थानीय लोगों की मदद से मुझे अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो सभी आरोपी बालू का कारोबार करते है. जिसका विरोध पीड़ित के द्वारा किया गया. जिसपर यह मारपीट हुई.