मेरे पति मेरे लिये थे देवता …
पंजवारा : सड़क दुर्घटना में हुए ऑटो चालक मोनू सिंह की पत्नी को घर वालों के साथ आस पड़ोस की महिलाएं संभालने में जुटी हुई थी. लोग उसे ढांढ़स बंधा रहे थे. हालांकि महिलाएं खुद अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी. जानकारी के मुताबिक युवक ने आज से सात साल पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह […]
पंजवारा : सड़क दुर्घटना में हुए ऑटो चालक मोनू सिंह की पत्नी को घर वालों के साथ आस पड़ोस की महिलाएं संभालने में जुटी हुई थी. लोग उसे ढांढ़स बंधा रहे थे. हालांकि महिलाएं खुद अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी. जानकारी के मुताबिक युवक ने आज से सात साल पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था.
जिसमें एक पांच साल और एक दो माह का पुत्र है. हालांकि युवक को जानने वाले बताते हैं कि वो गलत शोहबत में शराब का इतना आदी हो चुका था कि कई स्थानीय लोगों के साथ-साथ अपनी पत्नी के साथ भी आये दिन मारपीट और गाली गलौज करना उसके लिये आम बात हो चुकी थी. लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी सुहाग आखिर सुहाग होता है. रोते रोते बेसुध आरती लोगों से कह रही थी कि अब कैसे जिंदगी गुजरेगी. जैसा था आखिर मेरा पति मेरे लिये देवता था.