सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल

दुखद. अलग-अलग जगहों पर घटी घटना दुर्गापूजा मेला के दौरान कटोरिया क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि सात लोग घायल हुए हैं. इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. कटोरिया : कटोरिया-बेलहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:11 AM

दुखद. अलग-अलग जगहों पर घटी घटना

दुर्गापूजा मेला के दौरान कटोरिया क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि सात लोग घायल हुए हैं. इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है.
कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मार्ग पर मुक्ति निकेतन के निकट मंगलवार की शाम दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग घायल हुए. मृत युवक की पहचान महफूज अंसारी (30वर्ष) ग्राम ताराकुरा पंचायत पि›मी कटसकरा के रूप में हुई है, जो अपने भाई के ससुराल कुरूमटांड़ गांव से कटोरिया बाजार आ रहा था. इस दुर्घटना में अन्य घायलों में पल्लू शर्मा (40वर्ष) ग्राम विश्वकर्मानगर व फारूक अंसारी (25वर्ष) ग्राम बरगुनिया हैं.
अस्पताल में चिकित्सक डाॅ दीपक भगत, डाॅ एसडी मंडल व डाॅ रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महफूज अंसारी व पल्लू शर्मा को देवघर रेफर कर दिया था. देवघर में इलाज के दौरान जख्मी महफूज की मौत हो गयी. इधर बड़वासिनी पंचायत के बाघमारी गांव के निकट सोमवार की रात में बाइक व साइकिल की टक्कर में पांच लोग घायल हुए. घायलों में बाघमारी गांव के साइकिल सवार नारायण साह (38वर्ष) व उसकी पुत्री साक्षी प्रिया (8वर्ष) एवं केडि़या इनारावरण गांव के बाइक चालक टिंकर यादव (28वर्ष),
उसकी पत्नी नूनवती देवी (24वर्ष) व पुत्री मनिता कुमारी (5वर्ष) हैं. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नारायण साह व टिंकर यादव को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया. जख्मी नारायण साह की हालत दो दिनों बाद भी काफी नाजुक बनी हुई है.
दुर्गापूजा मेला के दौरान कटोरिया क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि सात लोग घायल हुए हैं. इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version