तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम

परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम डीएम का निर्देश, कच्चे मकान होंगे पक्के धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास मंसूरी टोला में तीन-तीन मासूमों की मौत से गांव में एक ओर जहां मातम व शोक का आलम छाया है वहीं मुहर्रम की सारी तैयारी कपूर की तरह उड़ गयी. गम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:12 AM

परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम

डीएम का निर्देश, कच्चे मकान होंगे पक्के
धोरैया : धनकुंड थाना क्षेत्र के बलियास मंसूरी टोला में तीन-तीन मासूमों की मौत से गांव में एक ओर जहां मातम व शोक का आलम छाया है वहीं मुहर्रम की सारी तैयारी कपूर की तरह उड़ गयी. गम का त्योहार मुहर्रम सच में ही यहां की खुशियां समेट ले गया. जिसने भी इस हृदय विदारक दृश्य को देखा व सुना, मानों उसका कलेजा मुंह को आ गया.
मासूमों की मौत से पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर जुटे लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. गांव में मुहर्रम के दिन इस प्रकार हुई मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं. सभी एक ही रट लगा रहे हैं कि अल्लाह ऐसा दिन किसी को ना दिखाये. तीनों मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक तौसीफ के पिता मिनहाज व माता बीबी फरजाना को रो-रो कर बुरा हाल है तो काबिस व खुशबू के पिता एजाज व हन्नान बेसुध हो गये हैं. तौसीफ व खुशबू रिश्स्ते में चचेरे भाई बहन थे.
तीनों परिवारों में रोने की आवाज से ग्रामीणों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इधर, मृतक के परिजनों को सांत्वना दिये जाने का सिलसिला जारी हो गया है. अंतर्राज्जीय शाही करबला कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख प्रतिनिधि परवेज अख्तर, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, जिप रफीक आलम, मुखिया प्रतिनिधि मजहर इमाम, पप्पू यादव, पूर्व उपप्रमुख असलम खान आदि ने गांव पहुंच पीड़ित परिवारों को दुख की इस घड़ी में संयम रखने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version